बरेली, 7 जनवरी। पंजाबी एवं सिक्ख समाज के प्रमुख त्यौहार लोहड़ी पर पंजाबी वेलफेयर द्वारा दो दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को विधिवत भूमि पूजन मेला ग्राउंड में किया गया। गुरूद्वारा गुरूनानक सतसंग दरबार शहदाना कालोनी, माॅडल टाउन के ज्ञानी भाई रजविन्दर सिंह द्वारा अरदास करके और हरि मन्दिर से महंत पं. रमेश तिवारी द्वारा विधिपूर्वक हवन करके भूमि पूजन सम्पन्न कराया। पांच बार गुरूग्रन्थ साहिब जी के शब्दों का उच्चारणएवं अरदास करके मेले की सफलता के लिए प्रार्थना की गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने हवन कुण्ड में आहुतियां दीं। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान पंजाबी वैलफेयर सोसाइटी के मैम्बर एवं पंजाबी समाज के लोग भी शामिल हुए। भूमि पूजन में डा. केएम अरोरा, पारूष अरोरा, बीके कोचर, हरमीत मेहता, जितिन दुआ, तिलक राज, डिसूजा, संजीव चांदना, राजीव अरोरा, भूषण अरोरा, गुलशन आनन्द, जितेन्द्र अरोरा, नीरज, वीरेन्द्र अटल, मोहित अरोरा, दिलप्रीत सिंह, विलास चड्डा, परमीत मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।