bareilly news encroachment rajendra nagar 0701201619bareilly news encroachment rajendra nagar 0701201620बरेली, 7 जनवरी। राजेन्द्र नगर के व्यापारियों के सामने नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान ठंडा पड़ गया। गुरुवार को दुकानों को तोड़ने के लिए टीम गई थी, उन्हें बगैर तोड़े ही वापस हो गई। अलबत्ता वहां दो घंटे तक टीम खानापूर्ति करती रही। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही इन दुकानदारों ने सभी दुकानों के सामने से अतिक्रमण पर सहमति बनने पर खुद ही अतिक्रमण हटा लिया था। दुकानदारों एवं भाजपा नेता पुष्पेन्दु शर्मा ने निगम अफसरों पर रिश्वत लेकर दुकानें छोड़ने का आरोप लगाया। इस बीच वहां पहुंचे महापौर डा. आईएस तोमर ने स्वयं अतिक्रमण हटाने वालों को गुलाब का फूल भेंट किया।

bareilly news encroachment rajendra nagar 0701201617बता दें कि राजेन्द्र नगर मार्केट में एक दुकान के अतिक्रमण को लेकर मामला कोर्ट में गया था। कोर्ट ने नगर निगम का निर्देश दिए थे कि दुकान का अतिक्रमण हटाया जाए। अपनी दुकान टूटते देख अतिक्रमणकर्ता दुकानदार कोर्ट यह मुद्दा उठा दिया कि मार्केट में जितंने लोगों ने अतिक्रमण किया है उन सभी को भी तोड़ा जाए। कोर्ट के आदेश पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की तैयारी की। तीन दिन पूर्व नगर निगम की टीम मार्केट पहुंची और अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दे दिया। इस पर वहां के दुकान बाजार बंद करके हड़ताल पर चले गये।

Rj 300x250बाद में दुकानदारों में ही अतिक्रमण हटाने की सहमति बनने पर दो दिन पूर्व ही अधिकतर दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया, लेकिन जिन तीन दुकानों में अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था उन्होंने ने ही अतिक्रमण नहीं हटाया। गुरुवार को करीब साढ़े बारह बजे निगम की टीम जेसीबी और पुलिस फोर्स लेकर मार्केट पहुंची तो अधिकतर दुकानदार यही मांग कर रहे थे अतिक्रमण हटे तो सभी दुकानों का हटे। बताया जा रहा है कि कुछ असरदार लोगों की दुकानंे होने से निगम की टीम ने उनपर जेसीबी नहीं चलाई। बातों में ही मामला निपटाने की कोशिश की।

bareilly news encroachment rajendra nagar 0701201618इस बीच राजेन्द्र नगर में लोगों ने अपने घरों के सामने अवैध तरीके से फुलवारी या छोटे पार्क बना लिए हैं। उनको भी अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया गया। अतिक्रमण प्रभारी विकास सेन नेे उनको चैबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कहा कि खुद दुकान नहीं तोड़ी तो तुड़वा दी जाएगी। महापौर डॉ. आइएस तोमर भी मौके पर पहुंचे। महापौर ने कहा कि अतिक्रमण सभी का हटेगा। महापौर ने उन लोगों ने गुलाब बांटे जिन्होंने अपने आप ही अतिक्रमण हटा लिया था।

इस बीच दुकानदारों ने नगर निगम पर पक्षपात एवं रिश्वत लेने का आरोप लगाया। राजेंद्र नगर मार्केट में कुछ दुकानों को हटाने के लिए अल्टीमेटम देने पर बाकी दुकानदारों में काफी रोष दिखा। उनका कहना था कि जब बाकी दुकानदारों ने अपने आप से अतिक्रमण हटा लिया तो इन तीन दुकानों को क्यों छोड़ा गया। कुछ दुकानदारों ने नगर निगम के अफसरों पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष पुष्पेंदु शर्मा ने आरोप लगाया कि निगम के अफसरों न पैसे लेकर दुकानें बचा दी।

error: Content is protected !!