बरेली, 10 जनवरी। 17 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता में पीएसी पश्चिमी जोन को हराकर बरेली जोन की टीम चैंपियन बनकर कानपुर से लौटी है। आईजी विजय सिंह मीना ने विजेता टीम को सम्मानित किया।
37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर में हुई प्रतियोगिता में बारह जोन की टीमों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मैच पांच जनवरी को बरेली जोन और मेरठ जोन के बीच खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए बरेली जोन के खिलाड़ियों ने फाइनल में प्रवेश किया। नौ जनवरी को खेले गये फाइनल मैच में बरेली जोन की टीम ने पीएसी पश्चिमी जोन को मात दी। बरेली जोन के गेंदबाज अंकित ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। आईजी ने दुष्यंत की गेंदबाजी को भी सराहा।