पीएम मोदी,PM Modi,Donald Trump,G20,TRADE ISSUES

ओसाका में शुक्रवार को जी20 के नेतााओं के लिए एक ड‍िनर पार्टी का आयोजन किया. इसमें पीएम मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच खास बॉन्‍ड‍िंग देखने को म‍िली. दोनों एक दूसरे के पास बैठे हुए थे. ड‍िनर के दौरान वह डोनाल्‍ड ट्रंप से खास दोस्‍त की तरह बत‍ियाते हुए द‍िखाई द‍िए. इस दौरान जब डोनाल्‍ड ट्रंप ने उनसे धीरे से कान में कुछ कहा तो पीएम मोदी जोर से ठहाका लगाते हुए दि‍खाई द‍िए।

By vandna

error: Content is protected !!