kohli-rohitपर्थ, 12 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ऑस्‍ट्रेलिया में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर कंगारुओं के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्‍कोर बना डाला है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को वाका मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में तीन विकेट पर 309 रन बनाए। यह आस्ट्रेलिया में भारत का अब तक का सबसे बड़ा योग है। भारत को इस योग तक पहुंचाने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा (नाबाद 171) और विराट कोहली (91) का योगदान है।

Rj 300x250इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया में भारत का सबसे बड़ा योग चार विकेट पर 303 रन था, जो उसने 2004 में ब्रिस्बेन में बनाए थे। वर्ष 2008 में भारत ने सिडनी में 299 रन बनाए थे। भारत वह मैच हार गया था लेकिन ब्रिस्बेन में 303 रन बनाने के बाद भारत को जीत मिली थी।

वहीं, भारत का ऑस्ट्रेलिया में कंगारूओं के खिलाफ तीसरा बड़ा स्कोर 299 रन है जो उसने सिडनी में 24 फरवरी 2008 को बनाया था। इस मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी थी। भारत का चौथा बड़ा स्कोर (296/4) है जो उसने 22 जनवरी 2004 को सिडनी में बनाया और इस मैच में भी टीम को शिकस्त मिली थी।

एजेन्सी

error: Content is protected !!