internetनई दिल्‍ली। यदि आप तेज और विश्‍वसनीय इंटरनेट तक पहुंच बना पाते हैं तो यह आपके वेब (नेट) के अनुभव को और रोमांचक बना देता है। वैसे भी आज की दुनिया में इंटरनेट सबसे जरूरी चीज बन चुकी है। ऐसे में यदि इंटरनेट की स्पीड तेज हो तो फिर क्‍या कहने। अधिकतर लोग हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन लेकर भी कम स्पीड से परेशान रहते हैं।

यदि आप भी हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन के बावजूद स्लो इंटरनेट स्पीड पाते हैं, तो ये तरीके आपके काम आ सकते हैं। जैसे, इलेक्ट्रिक लैंप, कार्डलेस फोन इत्यादि चीजें इंटरनेट के सिग्नल को राउटर से आपके कंम्यूटर या लैपटॉप तक पहुंचने से बाधित करते हैं। ऐसे में इन्हें बीच से हटा दिया जाए या बंद कर दिया जाए तो बेहतर इंटरनेट कनेक्शन का मजा उठाया जा सकता है। यदि आप अपने घर से वेब से जुड़े महत्‍वपूर्ण कार्य करते हैं तो तेज इंटरनेट का होना काफी जरूरी है। आप तक पहुंचने वाले इंटरनेट सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए इन टिप्‍स को जरूर अमल में लाएं।

इंटरनेट एक्‍सेस स्‍पीड को टेस्‍ट करें।
– डीएनएस सेटिंग में बदलाव करें।
– अपने आईएसपी (ISP) से संपर्क करें।
– यदि आप अनुमान से कम इंटरनेट एक्‍सेस स्‍पीड हासिल कर रहे हैं तो अपने डीएसएल को ट्वीक करें या केबल सेटिंग पर गौर करें।

देखें वीडियो:- (सौजन्‍य- यू-ट्यूब)

error: Content is protected !!