bareillylive news utrarayni melai15011608 bareillylive news utrarayni melai15011610बरेली, 15 जनवरी। पहाड़ी गीत और संगीत, बैगपाइपर बैण्ड और छोलिया नृत्य। ठण्डी बहती बयार के बीच ऊनी कपड़ों और हस्तशिल्प के स्टालों पर खरीददारी करते लोग। बांस का अचार, बुरांश का स्क्वैश और भी बहुत कुछ। मानो समूचा उत्तराखण्ड बरेली क्लब के मैदान पर उतर आया हो। यही कुछ दृश्य है आज यहां उत्तरायणी मेले में।

शुक्रवार को मेले का दूसरा दिन था। आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ पुलिस उप महानिरीक्षक आर के एस राठौर ने दीप प्रज्जवलन करके किया। इसके बाद स्वर संगम सिकलापुर के गायक अनुज एवं मनुज उप्रेती, चन्द्रा उप्रेती ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किये।

फिर उत्तरांचल पर्वतीय समाज करमपुर चैधरी, होली मिलन पब्लिक स्कूल, सांस्कृतिक कला मंच, श्याम बिहारी मेमोरियल स्कूल, आर एम टैगेर इण्टर कालेज, पर्वतीय मंथन संस्कृति मंच, पर्वतीय समाज पीएसी व कुर्मांचल की टीमों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दीं। मेहमानों, अतिथियों का स्वागत छोलिया नृत्य की प्रस्तुति से किया गया।

bareillylive news utrarayni melai15011615मेले में दिन भर छोलिया नृत्य की धूम रही। इस बार गढ़वाल राइफल का बैगपाइपर बैण्ड ने मेले की शान में चार चांद लगा दिये हैं। मिलेट्री अस्पताल का स्वास्थ्य केन्द्र भी आकर्षण का केन्द्र बना है। स्टालों पर आज लोगों ने जमकर खरीदारी की मेले में आज गजब की भीड़ दिन भर बनी रही,जो देर रात तक जारी रही।

स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के पश्चात् मंच सभाला मेहमान सांस्कृतिक टीमो ने ‘नव हिमालय लोक कला समिति अल्मोड़ा’ से गोकुल बिष्ट के नेतृत्व में आई सांस्कृतिक टीम के कलाकारों और‘‘ जन जागृति सांस्कृतिक कला समिति लालकुआ’’ हल्द्वानी से आये प्रहलाद मेहरा द्वारा एक से बढ़कर रंगारंग कार्यक्रमों को दिखाकर जनता को मदहोश कर दिया।

दर्शकों को अपनी मातृभूमि उत्तराखण्ड की यादों में खो जाने हेतु विवश किया। प्रहलाद मेहरा ने पहाड़ की लड़कियों एवं बहुओं पर गीत गाकर सुनाया कि‘पहाड़ की चेलि ले, पहाड़ की बुआरी ने, कभै नी खाया द्वि रोटा सुख लै’ अर्थात पहाड़ की लड़की और बहु ने कभी भी सुख से दो रोटी नही खाई।’चन्दन म्यार पहाड़ आये, घुर डांणा देखले, ठंडो माणि पी जाले’’ अर्थात अपने दोस्त चन्दन को पहाड़ आने, वहां की ऊची ऊची चोटी देखने और पहाड़ का अमृत समान पानी पीकर जाने का आग्रह किया गया है।

नव हिमालय लोक कला समिति अल्मोडा से गोकुल बिष्ट के निर्देशन में इुदु आर्या, अंकिता पंत, सतीश मसी, ललीत पाण्डेय ने सर्वप्रथम शिव वंदना की स्तुति वेहद ही भावपूर्ण रूप से किया। समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष मेले में प्रतिदिन एक महानभाव को जिसने उत्तराखण्ड एवं देश का गौरव बढ़ाया हो,को मंच से सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में समिति के सलाहकार नवीनचन्द्र मिश्रा को सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्याकालीन सत्र में कैण्ट विधायक राजेश अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में समाजवादी पाटी के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, देवेन्द्र जोशी सहित समिति के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

bareillylive news utrarayni melai15011605

bareillylive news utrarayni melai15011614

bareillylive news utrarayni melai15011606

error: Content is protected !!