Bareilly College Concept Picबरेली, 15 जनवरी। ऐतिहासिक बरेली कॉलेज के मस्तक पर उपलब्धियों का एक और कोहिनूर लग गया है। बरेली कॉलेज यूनाइटेड नेशंस एकेडमिक इंपैक्ट (यूएनएआई) का सदस्य बन गया है।

संयुक्त राष्ट्र की ओर से चलाए जा रहे यूएनएआई प्रोग्राम का सदस्य बनने के लिए एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वंदना शर्मा ने आवेदन किया था। इसके लिए बरेली कॉलेज को यूएनएआई के दस सिद्धांतों पर खरा उतरना था, जिसमें बरेली कॉलेज पास हो गया। इसके बाद बरेली कॉलेज को यूएनएआई के ग्लोबल इनीशिएटिव प्रोग्राम का हिस्सा बना लिया गया। इस उपलब्धि के साथ ही बरेली कॉलेज अब विश्वभर के 120 देशों के 1000 कॉलेज और विश्वविद्यालयों की पंक्ति में खड़ा हो गया है।

????????????????????????????????????

डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि अब बरेली कॉलेज के छात्र संयुक्त राष्ट्र के उच्च शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकेंगे। कॉलेज में संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी गतिविधियों को संयुक्त राष्ट्र के न्यूजलेटर में स्थान मिलेगा। यूएनएआई के सिद्धांतों में यूनाइटेड नेशंस चार्टर के प्रति कमिटमेंट, मानवाधिकार, सभी के लिए सुलभ शिक्षा, हर व्यक्ति तक उच्च शिक्षा की पहुंच, उच्च शिक्षा में कैपेसिटी बिल्डिंग, ग्लोबल सिटिजनशिप, शांति, गरीबी उन्मूलन, व सस्टेनेबिलिटी अनलर्निंग ऑफ इनटालरेंस शमिल हैं।

भारत में यूएनएआई के इस प्रोग्राम में 80 विवि और कॉलेज सदस्य हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक आईआईटी कानपुर ही इस प्रोग्राम का सदस्य था। अब बरेली कॉलेज इस कार्यक्रम से जुड़ गया है। इस प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता, बेंगलुरु यूनिवर्सिटी, डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी शमिल हैं।

error: Content is protected !!