Bareilly News Rotary north need bank 16012016016बरेली, 16 जनवरी। रोटरी नीड बैंक और इनरव्हील क्लब ने सर्द हवाओं के बीच जरूरतमंदों को राहत देते हुए शुक्रवार को उन्हें कम्बल और शाॅल बांटे। रोटरी क्लब आफ बरेली नार्थ ने यह पुण्य कार्य शहर से 15 किलोमीटर दूर रहपुरा गिरधारी लाल गांव में किया।

Rj 300x250कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर फायर सर्विसेज अजय गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में दैनिक जागरण के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक चंद्रकान्त त्रिपाठी मौजूद रहे। इन अतिथियों ने रोटरी क्लब के इस पुनीत कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की। इन्होंने कहा कि शहर से इतनी दूर आकर सेवाकार्य करना निश्चत ही सेवा भाव को समझने के लिए पर्याप्त है। इसके लिए रोटरी के समस्त सदस्य विशेषकर पूर्व गर्वनर पी.पी. सिंह साधुवाद के पात्र हैं।

इसके अलावा गांव में ही खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग भारत सेवक साज इण्टर कालेज रजपुरी नवादा के पूर्व प्रधानाचार्य ईश्वरी प्रसाद का रहा।

इस अवसर पर राजीव गुप्ता, मोहित खन्ना, राजपाल सिंह, अशोक गुप्ता, सुरेन्द्र लाल, गुलशन अरोरा, सीएल गंगवार, जेएस गंगवार, उमेश गुप्ता, सुरेश भाटिया, पवन अग्रवाल, अतुल अनेजा, सुनील शर्मा, रामपाल सिंह, केपी सेन गंगवार, शिप्रा अग्रवाल, श्यामा अरोरा, मालती देवी, मीरा शर्मा, मीर गुप्ता, मुनीता रेक्रीवाल, नूतन चैधरी आदि उपस्थित रहे।

Bareilly News Rotary north need bank 16012016017

error: Content is protected !!