bareilly news protest against rohit vemula suicide 21011602बरेली, 21 जनवरी। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के शोधार्थी दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को साजिशन की गयी हत्या करार देते हुए शहर के लोगों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। दलित पिछड़ा समाज के लोगों ने अम्बेडकर पार्क में एकत्र होकर रोहित की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की मांग की।

Rj 300x250यहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया कि चार दिन पूर्व हैदराबाद यूनिवर्सिटी के शोध विघार्थी दलित छात्र रोहित वेमुला का यूनिपवर्सिटी के कुलपति भारत सरकार के मंत्री वंडारू दत्तात्तेय और स्मृति ईरानी तथा अखिल भारतीय परिषद के छात्रों ने मानसिक व शरीरिक रूप से यातनाए दीं। उसे निर्दोष होते हुए भी हाॅस्टल से निष्कासित किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब उसे हाॅस्टल से निष्कासित कर दिया गया था तो उसका शव कमरे से कैसे बरामद हुआ। यह प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला बनता है। उन्होने 6 विन्दुओं पर जांच कराये जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!