women-marathonबरेली, 23 जनवरी। कैण्टोन्मेण्ट बोर्ड कल 24 जनवरी को मिनी मैराथन 2016 का आयोजन कर रहा है। यह दौड़ सुबह 9 बजे कैण्ट स्थित ध्यानचन्द्र स्टेडियम से शुरू होगी। आयोजन इन्वर्टिस विश्वविद्यालय, अनेजा ग्रुप, वस्त्र मंत्रालय, स्थानीय सेना का विशेष सहयोग से किया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता, सौहार्द तथा स्वच्छ भारत अभियान को गतिशील बनाने हेतु आयोजित इस दौड़ में युवावर्ग, वरिष्ठ नागरिक, स्कूली छात्र एवं छात्राएं सभी दौड़ेंगे।

यह जानकारी शनिवार को मुख्य अधिशासी अधिकारी बरेली छावनी परिषद प्रमोद कुमार सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मिनी मैराथन मेजर ध्यानचन्द स्पोटर्स स्टेडियम से प्रारम्भ होकर शास्त्री चैक, फलैग स्टाफ हाउस, विशप कोनरांड (सिनियर विंग), गांधी बाग, जेएलए आंफीसर मैस, वृंदावन गेस्ट हाउस, जेआरसी (आफीसर विंग), डीसीए कालोनी, शास्त्री चैक होते हुये पुनः मेजर ध्यानचन्द्र स्र्पोटस स्टेडियम को पहुंचेगी।

ajmera Leader BAMCमिनी मैराथन दौड में कुल मिलाकर 2500 लोग भाग ले रहे है।इस मौके पर इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति उमेश गौतम ने बताया कि मिनी मैराथन में 300 सेनाके जवान, 609 गणमान्य नागरिक, कर्मचारीगण एवं युवावर्ग, 500 इन्वर्टिस की छात्र छात्राएं, 315 कक्षा 6 से 09 तक के छात्र, 245 कक्षा 6 से कक्षा 9 तक की छात्राएं, 375 कक्षा 10 से 12 तक के छात्र, 100 कक्षा 10 से 12 तक की छात्राए, 82 महिलाए, 14 सीनियर सिटीजन व 24 अन्यथा सक्षमभाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मिनी मैराथन दौड में खेल मंत्रालय के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हांकी खिलाड़ी रजनी दीक्षित भी आ रही है।

मिनी मैराथन दौड का शुभारम्भ कपड़ा राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार सुबह 9.30 बजे हरी झण्डी दिखाकर करेगें। प्रत्येक वर्ग में प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमश 2000, 1500 एवं 1000 रूपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

मिनी मैराथन दौड के दौरान सेना पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, सीएमपी तथा लोकल पुलिस की मदद से सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मिनी मैराथन दौड के दौरान आवागमन बन्द रहेगा। प्रतियोगिता को पारदर्शी बनाने के लिए स्टेडियम तथा मिनी मैराथन दौड के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियो रिकाडिग की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा सचल दस्ते द्वारा मिनी मैराथन दौड़ की पूरी रिकार्डिंग की जायेगी।

error: Content is protected !!