lucknow metroलखनऊ, 23 जनवरी। यूपी में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों में डिप्टी जनरल मैनेजर (आईटी), मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन, इलेक्ट्रिकल, एस ऐंड टी, सिविल), सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, एस ऐंड टी, सिविल) आदि के पद शामिल हैं।

वेतनमान के तौर पर डिप्टी जनरल मैनेजर (आईटी) को 29,100-54,500 रुपये, मैनेजर/ असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन, इलेक्ट्रिकल, एस ऐंड टी, सिविल) को 24,900-50,500/ 20,600-46,500 रुपये, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, एस ऐंड टी, सिविल) को 18,500-35,600 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35/45/50 वर्ष पदानुसार होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2016 से की जाएगी। केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी आयु सीमा में छूट के पात्र होंगे।

शैक्षिक योग्यता एवं न्यूनतम अनुभव पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है। इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर उसे पूर्णरूप से भरें।

ajmera Leader BAMCविधिवत रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमाणपत्रों को संलग्न कर ‘कंपनी सेक्रेटरी, लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, प्रशासनिक भवन, डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ-226010’ के पते पर भेजें।

आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2016 है। विज्ञप्ति से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.lmrcl.com/पर लॉग ऑन करें।

 

error: Content is protected !!