बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इज्जतनगर स्थित रेलवे स्टेडियम डीआरएम चंद्रमोहन जिन्दल ने ध्वजारोहण किय। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों, स्काउट/गाइड एवं रेलवे विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने जान हथेली पर रखकर ताइक्वांडो के अद्भुत करतब दिखाये। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर की अध्यक्ष अलका जिंदल ने स्कूल के बच्चों को फल इत्यादि देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
मंडल रेल प्रबंधक ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव मिश्र का संदेश पढ़ते हुए कहा कि आज का दिन हमें अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता समय-पालन, संरक्षा, सुरक्षा के साथ साफ-सफाई है। स्टेशनों एवं गाडि़यों की साफ-सफाई मैकेनाइज्ड एवं सेमी मैकनाइज्ड तरीके से की जा रही है।
मंडल रेल प्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मंडल पर संरक्षा, सुरक्षा तथा समयबद्वता एवं साफ-सफाई बनाये रखना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।
मंडल रेल प्रबन्धक श्री जिंदल ने स्काउट कुटीर में ध्वजारोहण के पश्चात् कैम्पों में प्रतिभाग करने वाले स्काउट-गाइड सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अलका जिंदल ने मंडल चिकित्सालय में एक वाटर प्यूरीफायर व वाटर कूलर भेंट किया। साथ ही उन्होंने वहां भर्ती रोगियों को फल वितरित किये।