bareilly live news mission hospital ambulance28011607बरेली, 28 जनवरी। अब शहर में कोई भी मरीज एम्बुलेन्स पहुंचने में देरी के चलते अस्पताल देर से नहीं पहुंचेगा। शहर में 30 चिन्हित स्थानों पर एम्बुलेन्स खड़ी रहेंगी। इनमें जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। शहर को यह उपहार दिया है मिशन अस्पताल ने। अस्पताल की योजना जिले भर में इसी तरह की 100 एम्बुलेन्स तैनात करने की है। गुरुवार को इन एम्बुलेन्स को आईजी विजय सिंह मीना ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मिशन अस्पताल के चेयरमैन उमेश गौतम के अनुसार अभी भी सभी अस्पतालों में एम्बुलेन्स हैं, लेकिन वे मरीज को अपने ही अस्पताल में लेकर जाती हैं। मिशन द्वारा शुरू की गयी एम्बुलेन्स सेवा से मरीज शहर में अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में जा सकता है। इसके लिए शुल्क भी 500 से 800 रुपये निर्धारित कर दिया गया। रेट लिस्ट प्रत्येक एम्बुलेन्स में लगायी गयी है। यह बेरोजगारी कम करने की दिशा में भी एक प्रयास है।

ajmera Leader BAMCक्रिटिकल केयर के संयोजक एसई हुदा ने बताया कि एम्बुलेन्स की खास बात है कि अगर इस एम्बुलेन्स से मिशन अस्पताल मरीज आता है तो वह निःशुल्क है। अगर दूसरे अस्पताल में जाता है तो उसके लिए किराए की सूची एम्बुलेन्स में लगाई गई है।

आईजी श्री मीणा ने कहा कि यह मिशन अस्पताल की एक विशेष पहल है, इससे अस्पताल तक मरीज को ले जाने में लूट कम होगी। इसके अलावा शहर भर में एम्बुलेन्स की मौजूदगी से मरीज समय रहते अस्पताल पहुंच सकेंगे। डीआईजी आशुतोष कुमार ने भी अस्पताल की इस सेवा की सराहना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिक एवं अस्पताल कर्मचारी उपस्थित रहे।
bareilly live news mission hospital ambulance28011601

bareilly live news mission hospital ambulance2801160

error: Content is protected !!