बरेली, 9 फरवरी। केपीआरसी कला केंद्र पर मंगलवार को ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राओं ने जमकर धमाल किया। मौका था बारहवीं की छात्राओं के विदाई समारोह का। इन छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कृति की एक झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये। इस दौरान सभी धर्मों के दूल्हा-दुल्हनों की वेशभूषा में छात्राओं ने साम्प्रदायिक सद्भाव की झांकी पेश की। इसके बाद राधा-कृष्ण की झांकी समेत विभिन्न कार्यक्रम किये गये। छात्राओं ने जमकर डांस भी किया।
प्रधानाचार्या नाहीद सुल्ताना ने छात्राओं ने सशक्त बनने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज की बुराइयों से लड़ने के लिए छात्राओं को एकजुट होकर लड़ना होगा, तभी समाज में लड़कियों को सुरक्षा एवं सम्मान मिल सकेगा।
छात्राओं ने अपने सीनियर को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रबंधक अवध कुमार अग्रवाल, मीनाक्षी, अनीता सक्सेना, ममता कुमारी, उर्मिला देवी, कविता चैधरी, शालिनी वर्मा, बविता राय, दीपा शर्मा, प्रतिभा रानी, हुमा, सुमन वर्मा, वीना शर्मा, फरहा, मुमलेक्त, हिना, सरिता आदि मौजूद रहीं।