The Minister of State for Commerce & Industry (Independent Charge), Smt. Nirmala Sitharaman addressing a press conference, in New Delhi on October 14, 2016.

bareillylive news GRM New Branch 1202201601बरेली, 12 फरवरी। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्री गुलाब राय ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की भव्य नयी ब्रांच एवं कैंपस का भवन पूजन मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। जीआरएम का यह नया कैंपस पीलीभीत बाईपास के निकट डोहरा रोड पर स्थित है।

ajmera BL 2016-17श्री गुलाब राय ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषारानी अग्रवालए ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, जीआरएम प्रबंधक राजेश अग्रवाल जॉली, त्रिजित अग्रवाल एवं अन्य परिवारीजनों ने इस विशिष्ट अवसर पर हवन-पूजन किया। इस अवसर पर नए कैंपस की विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) का भी विमोचन किया गया, जिसे 17 फरवरी से नैनीताल रोड ब्रांच से प्राप्त किया जा सकेगा।

प्रबंधक श्री जॉली ने बताया कि जीआरएम का उद्देश्य हमेशा गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करना रहा है और कभी व्यापारिक उद्देश्यों के लिए विद्यालय का प्रयोग नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जीआरएम की ख्याति को यह नयी ब्रांच और बढ़ाएगी।

error: Content is protected !!