bareilly news blooming minds school 1402201601बरेली, 14 फरवरी। ब्लूमिंग मांइड्स स्कूल में वार्षिक स्र्पोट्र्स डे मनाया गया। कार्यक्रम की थीम थी “हमारे कमयूनिटी हैल्पर”। आयोजन में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने भी भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने जमकर धमाल किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसपी सिटी समीर सौरभ ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं रंग-विरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर किया। इसके बाद नन्हें मुन्नों ने स्वागत गीत पर डांस के साथ किया। तदुपरान्त छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की रेस में उत्साह पूर्वक भाग लिया। इनमें पायलट रेस, सब्जी वाला रेस, नर्स रेस, डाॅक्टर रेस, मोची रेस, गार्डनर रेस, पोस्टमैन रेस, वाशरमैन रेस, मिल्क मैन रेस।

ajmera BL 2016-17छोटे छोटे बच्चों ने इन रेस के माध्यम से लोगों को अति सुन्दर सन्देश पहुंचाया कि हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी में इन सब लोगों का कितना अधिक महत्व है। हमको इन सबका आदर करना चाहिए। थीम पर ही आधारित मनमोहक प्रस्तुति सोल्जर डांस कर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया । उन्होने डासं के माध्यम से बता दिया कि हमारी सीमा पर तैनात हमारे सिपाही दिन रात जागकर हमारे देश की सुरक्षा करते हैं। कार्यक्रम का सबसे खास बात यह रही कि बच्चों के माता-पिता ने भी रेस में भाग लिया। अभिभावको ने टीचर रेस, पुलिस रेस, दर्जी रेस, कुक रेस आदि में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के निदेशक पंकज भारद्वाज द्वारा बुके देकर किया गया। सर्वप्रथम ब्लूमिंग माइंड्स प्री स्कूल की प्रिंसिपल आभा भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल के सभी बच्चो को विनर मानते हुए मैडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन नेहा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में निशा, खुशनुमा, फौजिया, मिसवाह आदि का विशेष सहयोग रहा।

bareilly news blooming minds school 1402201602

bareilly news blooming minds school 1402201603

error: Content is protected !!