बरेली, 9 मार्च। अग्रवाल समाज को जागरूक करने के लिए अग्र चेतना रथ यात्रा बुधवार को बरेली पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य अग्रवाल समाज के लोगों को सामाजिक और राजनीतिक रूप से जागरूक करने का है। बरेली में रथयात्रा अखिल भारतीय अग्रवाल सभा के निर्देशन में शहर में घूमी। इस दौरान जगह-जगह इसका स्वागत किया गया।
बता दें कि अग्रचेतना रथयात्रा पूरे देश में घूमकर अग्रवाल समाज के लोगों को जागरूक कर रही है। बुधवार को बदायूं होती हुई यह यात्रा बरेली पहुंची। रथयात्रा अग्रवाल सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद अग्रवाल और गोपाल अग्रवाल के निर्देशन में पहुंची। इसके बाद रामपुर गार्डन स्थित अग्रसेन पार्क पर समाज के लोग एकत्र हुए। वहां से पटेल चैक, सिविल लाइन हनुमान मंदिर, कोतवाली, कुतुबखाना होते हुए बड़ा बाजार से होकर साहूकारा धर्मशाला पर सम्पन्न हुई। इस बीच सिविल लाइन स्थित साड़ी म्यूजियम और किप्स शोरूम समेत दो दर्जन से अधिक स्थानों पर रोककर रथयात्रा का स्वागत किया गया।
समापन स्थल पर उपस्थित समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए विनोद अग्रवाल ने कहा कि आज अग्रवाल समाज व्यापार में भले ही सम्मान जनक स्थिति में हो लेकिन राजनीतिक रूप से पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने युवाओं से राजनीति में सक्रिय होने का आहवान किया। उन्होंने कहा समाज द्वारा किये जा रहे सेवाकार्यों को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मुरारी लाल अग्रवाल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राम प्रसाद अग्रवाल, नवीन गोयल, सुशील मित्तल, घासीराम अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल आदि समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।