बरेली, 11 मार्च। आॅनलाइन राशन कार्ड बनबाये जाने के दौरान सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से खाद्य पदार्थ दिलाने की मांग को लेकर डा. बाबा अम्बेडकर साहब जनकल्याण समाज सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला। इन लोगों ने संगठन के मो.फुरकान शकिब के नेतृत्व में जिलाधिकारी से सम्पर्क कर एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में इनका कहना है कि जिन लोगों के राशन कार्ड पुराने थे, उन्होंने नये राशन कार्ड के लिए आन लाईन करवाये हंै, लेकिन किसी के तो 2-2 राशन कार्ड बन गये किसी का एक भी नहीं आया है। उन्होंने कहा कि 5 मार्च को कोटा आने वाला था और आ भी गया, लेकिन कन्ट्रोल वाले ने किसी को दिया, किसी को नहीं दिया। अनाज न मिलने से गरीबों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों की मांग है कि आॅनलाइन कार्ड बनने तक राशन उपलब्ध कराया जाये। इस मौके पर फुरकान शाकिब, जेबा मिर्जा, मुन्नी, शबनम आदि समेत कई लोग मौजूद रहे।