कोलकाता, 19 मार्च। विराट कोहली (54) और युवराज सिंह (24 रन) की शानदार पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मैच में बेहतरीन जीत दर्ज की। खराब शुरुआत के बाद दोनों स्टार बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को खूबसूरत मोड़ पर पहुंचा दिया। इस बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर 118 रन बनाए। भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर महज 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने का सिलसिला बरकरार रखा। युवराज के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान धोनी ने नौ गेंदों में एक शानदार छक्के के सहारे 13 रन बनाए। हालांकि इस बार उन्होंने विनिंग शॉट पर कोई बाउंड्री नहीं लगाई।
…ऐसे गिरे भारत के विकेट
– भारत को पहला झटका रोहित शर्मा (10 रन, 11 गेंद) के रूप में लगा, उन्हें मोहम्मद आमिर की गेंद पर शोएब मलिक ने कैच किया।
– पाकिस्तान को दूसरा विकेट शिखर धवन (06 रन, 15 गेंद) के रूप में मिला, उन्हें मोहम्मद समी ने क्लीन बोल्ड किया।
– मोहम्मद समी ने लगातार दूसरी गेंद पर लिया विकेट, धवन के बाद सुरेश रैना (00 रन, 01 गेंद) भी बोल्ड हुए।
– विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी कर मजबूत स्थिति में पहुंचाकर युवराज सिंह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गये। उन्हें वहाब रियाज की गेंद पर मोहम्मद समी ने कैच किया।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद सामी ने 2 जबकि वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान के लिये शरजील खान ने 17 रन (24 बॉ़ल), अहमद शहजाद ने 25 रन (28 बॉ़ल), शाहिद अफरीदी 08 रन (14 गेंद), उमर अकमल 22 रन (16 गेंद), शोएब मलिक 26 रन (16 बॉ़ल), सरफराज अहमद नाबाद 08 रन (06 गेंद) और मोहम्मद हफीज नाबाद 05 रन (05 गेंद) रन बनाए।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
भारत के लिये आर अश्विन ने 3 ओवर में 12 रन दिये, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। आशीष नेहरा ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया, जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया, हार्दिक पांड्या ने दो ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया, सुरेश रैना ने एक ओवर में 4 रन देकर एक विकेट लिया, रवींद्र जड़ेजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया।
…इस तरह आउट हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज
– भारत को पहली सफलता पार्ट टाइम स्पिनर सुरेश रैना ने दिलाई। रैना की गेंद शरजिल अहमद ने शॉट खेला, जिसे हार्दिक पांड्या ने बड़ी ही खूबसूरती से लपक लिया। हालांकि इस दौरान उन्हें थोड़ी चोट भी लगी है।
– दूसरा विकेट अहमद शहजाद के रूप में गिरा, जिन्हें जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रवींद्र जड़ेजा ने कैच किया।
– तीसरा महत्वपूर्ण विकेट शाहिद अफरीदी का गिरा, जिन्हें हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया।
– भारत को चौथी सफलता उमर अकमल के रूप में मिली, उन्हें जड़ेजा की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी ने कैच किया।
– पांचवा विकेट शानदार खेल रहे शोएब मलिक के रूप में गिरा, उन्हें आशीष नेहरा ने अश्विन के हाथों कैच कराया।
nice article thanks for sharing with us.