uttarayani holi in bareillyuttarayani holi in bareillyबरेली, 20 मार्च। उत्तरायणी जनकल्याण समिति ने शहनाई बारात घर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यहां ढोल की थापों पर जमकर गुलाल उड़ाकर धूमधाम से होली खेली गयी। न केवल ढोल बल्कि मंजीरे, हारमोनियम की संगत भी शानदार रही। इस दृश्य ने उत्तराखण्ड में जगह‘-जगह होने वाले होला मोहल्ला की याद दिला दी।

ajmera institute of media studies, bareillyकार्यक्रम में तमाम लोग उत्तराखण्ड की पारम्परिक वेशभूषा में दिखायी दिये। इन्होंने खड़ी होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया तो मौजूद हर एक शख्स झूम उठा। गीत संगीत के बाद लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और गले मिलकर परस्पर होली की शुभकामनाएं दीं। समिति के मीडिया प्रभारी माधवानन्द तिवारी ने बताया कि यह आयोजन तो हर साल होता है, लेकिन हमारी कोशिश हर बार कुछ नया करने की होती है। इस बार होली गीतों के साथ लोकनृत्य की प्रस्तुति विशेष आकर्षण रही।

error: Content is protected !!