बरेली, 28 मार्च। जिले के ग्राम प्रधानों को सोमवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। संजय कम्युनिटी हाॅल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक बने जिलाधिकारी गौरव दयाल। उन्होंने ग्राम प्रधानों को पंचायती राज व्यवस्था की सबसे महत्वपूर्ण इकाई बताया। इस दौरान प्रधानों को उनके दायित्वों और अधिकारों के बारे में भी बताया गया।
प्रधानों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कहा कि ग्राम पंचायत को विकास का केन्द्र लेकर विकास एवं कल्याणकारी योजनाएं हैं। योजनाओं के सही व सुदृढ रुप में क्रियान्वित करने में प्रधान की अहम भूमिका है। गांव को अच्छा बनाने में प्रधान का मुख्य रोल है। विभिन्न योजनाओं में ग्राम पंचायत स्तर पर समुचित बजट का आवटन होता है, उसका सदुपयोग किया जाये। डीएम ने कहा कि गांव के विकास में किसी के साथ पक्षपात नहीं किया जाये। समग्र विकास की परिकल्पना लेकर चलें। जिलाधिकारी ने इस बात से भी अग्राह किया कि कभी-कभी प्रधान के कार्यों की शिकायतें आती हैं उनमें जांच होती है। अतः प्रधान सही, ईमानदारी व मेहनत से सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करायंे और आवश्यक अभिलेख भी रखे जायें।
मुख्य विकास अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने प्रधानों से कहा कि वह सरकारी योजनाओं, अपने दायित्व व अधिकारों को अच्छी तरह जानें ताकि अच्छी लीडरशिप कर सकें। सीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री जल बचाओ अभियान में तालाब निर्माण एक महत्वपूर्ण काम हैं। इंदिरा आवास मे लाभार्थी को अपने आवास बनाने में 90 दिन की मजदूरी, रोज़गार मनरेगा से दिये जाने का प्रावधान है। लोहिया एवं इंदिरा आवास में शौचालय अवश्य बनवाये। पारदर्शी किसान योजना में किसानों को सीधे खाते में सब्सिडी भेजी जाती है। पेंशन लाभार्थी का खाता सही व क्रियान्वित रखे ताकि पेंशन राशि जाती रहे।
बताया कि एम्बुलेन्स 102 व 108 का आवश्यकता पर उपयोग करे। आगामी गर्मी मौसम को देखते हुए गाॅवो के हैडपम्प दुरस्त करायें। राज्य व केन्द्र वित्त आयोग तथा मनरेगा के धन से विकास कार्यों को चरणवद्ध क्रियान्वित करंे। प्रशिक्षण में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने कामधेनु डेयरी, मिनी कामधेनु, कुक्कुट पालन, समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास, लोहिया ग्राम्य विकास, वूमेन पावर, पोषण मिषन, मिड-डे-मील आदि योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान पंचायती राज अधिनियम व नियमावली के मुख्य प्रावधानों यथा ग्राम पंचायत की विभिन्न समितियां, विभिन्न प्रकार के खाते, ग्राम सभा बैठक, ग्राम पंचायत के कार्य आदि के बारे में बताया गया। पंचायतों की लेखा एवं पंचायतों की राजस्व प्रणाली तथा गाॅव में पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों यथा ग्राम पंचायत योजना, जन्म मृत्यु का पंजीकरण, रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार, स्वच्छ भारत मिषन, अन्त्योष्टि स्थलों का विकास, राज्य एवं केन्द्र वित्त आयोग, सर्वश्रेष्ठ ग्राम सभा को राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार आदि की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत की सूचनाओं को आम नागरिकों की उपलब्धता हेतु सूचना अधिकार अधिनियम के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर पीडीडीआरडीए साहित्य प्रकाश मिश्र, डीडीओ केसरवानी, डीपीआरओ सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी के अलवा ग्राम प्रधान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।