fashion show at invertis university bareillyबरेली, 8 अप्रैल। इंवर्टिस विश्वविद्यालय में चल रहे वार्षिक आयोजन इन्वर्शिया में शुक्रवार को जमकर धमाल हुआ। यूनिवर्सिटी के विद्याथिर्यों ने शानदार सेट पर फैशन का जलवा बिखेरा। सबकुछ प्रोफेशनल अंदाज में था। शानदार सेट, रैम्प पर वाक करते स्टूडेण्ट्स, मधुर संगीत पर ताल से ताल मिलाते कदम, अंत में सवाल-जवाब का दौर। इस सबके बाद मिस और मिस्टर इन्वर्शिया का ताज जीता एमबीए की छात्रा तृप्ति अग्रवाल और बीएससी के छात्र शिवा शर्मा ने। शो में कुल 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

ajmera institute of media studies, bareillyइसके अलावा शुभि सक्सेना मिस ब्यूटीफुल, मनोज मिस्टर डायनमिक बने। ब्यूटीफुल स्माइल रही रश्मि की तो बेस्ट वॉक-वर्षा चुनी गई। मिस्टर ब्रेनी शिवा शर्मा रहे। विजेताओं को विश्वविद्यालय के चांसलर उमेश गौतम व सोनल गौतम ने पुरस्कृत किया।

इन्वर्सिया के दूसरे दिन को दूसरे दिन 30 से अधिक प्रोग्राम हुए। डीन इंजीनियरिंग डॉ. आरके शुक्ला ने-ये चांद सा रौशन चेहरा गीत पर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया तो संयोजक अजीत यादव व सह संयोजक सुचिता गुप्ता ने लड़की ब्यूटीफुल गीत पर डन्ंस किया। चांसलर उमेश गौतम ने पत्नी सोनल गौतम संग सालसा किया।

इसके अतिरिक्त प्रो. वीसी वाईडीएस आर्या, मीनाक्षी वर्मा, अरविंद शुक्ला, शालिनी आनंद, तरुण अग्रवाल, कमलेश दुबे आदि ने हैलो..टुकुर..टुकुर गीतों पर सबको थिरकने पर मजबूर किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की। निर्णायक डॉ. राजेंद्र यादव रहे।

fashion show at invertis university bareillyfashion show at invertis university bareilly fashion show at invertis university bareilly fashion show at invertis university bareilly fashion show at invertis university bareillyfashion show at invertis university bareilly fashion show at invertis university bareillyfashion show at invertis university bareilly fashion show at invertis university bareilly fashion show at invertis university bareillyfashion show at invertis university bareilly fashion show at invertis university bareilly fashion show at invertis university bareilly fashion show at invertis university bareilly fashion show at invertis university bareilly fashion show at invertis university bareilly

fashion show at invertis university bareilly

error: Content is protected !!