बरेली, 10 अप्रैल। भारत सरकार की एडिप योजना के तहत जिले के 1578 चिन्हित दिव्यांगों को 12 अप्रैल को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। केन्द्रीय वस्त्र राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उपकरण वितरण के लिए मनोहर भूषण इंण्टर कालेज में मेगा वितरण कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद्र गहलोत होंगे।
केन्द्रीयमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने यहां मनोहर भूषण इण्टर कालेज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सहायक उपकरण वितरण के लिए 04 जून 2015 से 07 जून 2015 तक नवाबगंज, मीरगंज, भोजीपुरा, बरेली कैण्ट और बरेली शहर विधानसभा क्षेत्रों में परीक्षण शिविर लगाकर दिव्यांगों को चिन्हित किया गया था।
उन्होंने बताया कि इन सहायक उपकरणों का वितरण अब से लगभग छह माह पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पंचायत चुनाव और विधान परिषद चुनावों के चलते यह कार्य नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि परीक्षण शिविर के दौरान चिन्हित दिव्यांगों को पत्र दिया गया था। इसके अलावा इन लाभार्थियों को मंत्रालय की तरफ से डाक द्वारा पत्र भी भेजे गए हैं। इन दोनों में से कोई भी पत्र लाने पर दिव्यांगों को सहायक उपकरण दे दिए जाएंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान नगर विधायक डा. अरूण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया के अलावा उपकरण बनाने वाली कम्पनी एलिम्को के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।