ajmera institute of media studies, bareillyबरेली, 10 अप्रैल। समाज उत्थान सेवा समिति की ओर से रविवार को गुलाब राय इण्टर कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पचास से भी ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। शिविर की व्यवस्था आईएमए की मोबाइल वैन में की गयी थी।

शिविर का शुभारम्भ नगर विधायक डा. अरुण कुमार ने फीता काटकर किया। इसके बाद सबसे पहले समिति की अध्यक्ष रजी गुप्ता ने रक्तदान किया। इसके बाद अन्य सदस्यों मोनिका, किरन, मनोज, कनक, श्रद्धा, प्रीति आदि ने रक्तदान किया। इसके बाद समिति के सम्पर्क से बुलाये गये युवाओं ने इस महादान में भाग लिया।

समिति महासचिव अजय शर्मा के अनुसार शिविर आयोजन में विशेष सहयोग आईएमए के डाॅ. सेठी और अनिल कुमार चंद्रा का रहा। आयोजन समिति में अजय शर्मा, अजय गुप्ता और अनिल चंद्रा रहे।

bareilly news blood donation at gulab rai college 1004201614

bareilly news blood donation at gulab rai college 1004201615

error: Content is protected !!