ambedkar jayanti shobhyatra in bareillyबरेली, 14 अप्रैल। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का 125वां जन्मोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर डा. अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किये। शोभायात्रा निकाली और गोष्ठियां आयोजित कर उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की गयी।

ajmera institute of media studies, bareillyभारत रत्न, बोधिसत्व बाबा साहब भीम राव जन्मोत्सव समारोह समिति की ओर से कोतवाली के सामने स्थित डा. अंबेडकर पार्क पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद दोपहर बाद शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा का शुभारंभ संयोजक डीपी सिंह ने झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा जिला अस्पताल रोड, घंटाघर चैराहा, आलमगिरिगंज, मठ की चैकी, शहामतगंज चैराहा, कालीबाड़ी, पटेल चैक से नावल्टी चैराहा होते हुए वापस अंबेडकर पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई।

शाम को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि आइजी वीएस मीना ने डाण् अंबेडकर के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि सीडीओ रहे। अध्यक्षता डीपी सिंह ने संचालन बच्चू लाल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन सुनीता चंद्रा ने किया।

ambedkar jayanti shobhyatra in bareilly ambedkar jayanti shobhyatra in bareilly ambedkar jayanti shobhyatra in bareilly

error: Content is protected !!