बरेली, 17 अप्रैल। श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट ने एक बार फिर सामाजिक सरोकारों के तहत 51 निर्धन कन्याओं का पुनीत कार्य कराया। ट्रस्ट ने पूर्ण विधि-विधान से पाणिग्रहण संस्कार बढ़ी धूमधाम से निर्वघ्न सम्पन्न कराया। इस सामूहिक विवाह समारोह में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर नवदम्पतियों को शुभकामनाएं दीं। दर्जन भर से अधिक धनाड्यों ने इस विवाह समारोह व कन्याधन की व्यवस्था कराने में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। आयोजन के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाइक, जिन्होंने मंच पर पहुंचकर वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यपाल राम नाईक ने साई बाबा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। विशिष्ट अतिथि तुलसी मठ के महन्त कमलनयन दास सहित नगर विधायक डा.अरूण कुमार ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। श्यामगंज स्थित श्री शिरड़ी साई मन्दिर से प्रातः 9 बजे 51 दुल्हो की घुड़चढ़ी का आयोजन विधि-विधान से किया गया। कार्यक्रम आयोजक मन्दिर के सर्वाकार पं0सुशील कुमार पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच इन अनोखी वर यात्रा का शुभारम्भ कराया।
बैण्ड की धुनपर सभी 51 वरों की बारात कार्यक्रम स्थल गांधी उद्यान में स्थित जल तरंग की ओर बढ़ी। सभी वरों के परिजन तथा गणमान्य नागरिकों के साथ बारात में शामिल होने आये उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल रामनाईक को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चैकंद व्यवस्था की। कार्यक्रम में आये लोगों को किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो इसके लिए बालंटियर्स अपनी सेवाएं देते नजर आये। बालंटियर्स केसरिया कुर्ता पहने वर वधु पक्ष के आये परिजनों को किसी भी परेशानी को दूर करने में तत्पर रहे।
मंच पर 102 कुर्सियों पर वर-बधुओं को बैठाया गया। इस मौके पर वरमाला का भी आयोजन हुआ। समारोह स्थल पर 51 वेदिया बनाई गई, प्रत्येक वेदी पर विद्धान पण्डितों द्वारा वैवाहिक संस्कार मंत्र उच्चारण के साथ कराये गये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में डा. सुषमा गौडियाल के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा राष्ट्रीय गीतबन्देमातरम की प्रस्तुति दी इस दौरान सभी लोग अपने अपने स्थान खड़े हुए राष्ट्रीय गीत के बाद कार्यक्रम की औपचारिकताएं पूरी की गई।
प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने अपने उद्बोधन में ट्रस्ट द्वारा कराये गये सामाजिक कार्यो की सराहना की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। नव दम्पत्तियों को उदाहरण देते हुए जीवन की राह पर चलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर चित्रकार योगेश कुमार योगी का सम्मान किया गया। वही योगेश कुमार योगी को ललित कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए कला साधक सम्मान से सम्मानित किया। श्री योगी ने महामहिम राज्यपाल को अपने द्वारा बनाये गये एक चित्र को भेंट स्वरूप दिया। वही बरेली कालेज के प्रोफेसर डा.राहुल अवस्थी की तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से पुरस्कृत और चर्चित गीत कृति ‘‘हमें तुम गुनगुनाओगें’’का औपचारिक लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जन-गण-मन से हुआ। अन्त में ट्रस्ट के सर्वकारपं0सुशील पाठक ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।