बरेली, 05 जून। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर आटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीनों एवं नवनिर्मित द्वार का लोकार्पण रविवार को केन्द्री मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने फीता काटकर किया। इस टिकट वेण्डिंग मशीन से लोगों को टिकट खरीदने में आसानी होगी।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री गंगवार ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मण्डल रेल यात्री सुख-सुविधाओं के विस्तार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इज्जतनगर मण्डल पर भोजीपुरा-पीलीभीत रेल खण्ड का आमान परिवर्तन कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इसके पश्चात पीलीभीत-टनकपुर का आमान परिवर्तन तेजी से चल रहा है। इन आमान परिवर्तन के कार्य पूर्ण हो जाने के बाद यह क्षेत्र बडी लाइन नेटवर्क की मुख्य धारा मे आ जायेगा।
एटीवीएम से जनता को यात्रा टिकट प्राप्त करने के लिए लम्बी लाईन में लगने से निजात मिलेगी।
उन्होंने ने कहा कि मीटर गेज की प्रतिष्ठित गाड़ियाँ जैसे कुमायूँ एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, नैनीताल एक्सप्रेस को ब्रॉड गेज पर भी उनकी प्रतिष्ठा के अनुसार चलाया जाए। श्री गंगवार ने महाप्रबंधक का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि शहरों के समपारों को बंद करने के पूर्व जनप्रतिनिधियों का भी परामर्श अवश्य लिया जाए।
इसके पूर्व महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने कहा कि यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे अपने सम्मानित यात्रियों को हर सम्भव सुख-सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। बताया कि बरेली जं. पूर्वोत्तर रेलवे पर सभी यात्री सुविधाओं सहित आमान परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। बरेली क्षेत्र में समपार संख्या 243 स्पेषल कुदेशिया पर सड़क उपरिगामी पुल निर्माण पूर्ण कर सड़क यातायात हेतु खोल दिया गया है। समपार संख्या 242 स्पेशल आई.वी.आर.आई. पर सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी है और कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।