pm modi to switzerland
photo courtsy : PIB

दोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर में अपने कार्यक्रम पूरे होने के बाद स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुए। कतर में उन्होंने गैस समृद्ध खाड़ी देश के नेतृत्व के साथ हवाला और आतंकवाद के वित्त पोषण पर रोक लगाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘सलाम कतर। लाभप्रद यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के तीसरे पड़ाव के तहत जिनीवा के लिए रवाना।’ प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘यात्रा के दौरान जबर्दस्त गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए कतर की जनता और सरकार के प्रति मेरा आभार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।’

ajmera institute of media studies, bareillyमोदी की दो दिवसीय कतर यात्रा के दौरान दोनों देशों ने हवाला लेन-देन और आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण पर अंकुश लगाने के लिए खुफिया सूचना साझा करने पर सहमति जताई। दोनों देशों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किया और व्यापारिक संबंध से बढ़कर रणनीतिक निवेश की ओर बढ़ने का फैसला किया। प्रधानमंत्री ने यहां भारतवंशियों को भी संबोधित किया। दोहा से मोदी स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुए। वहां से वह अमेरिका और मैक्सिको जाएंगे।

भाषा

error: Content is protected !!