बरेली, 06 जून। सोमवार दोपहर हुई तेज बारिश और आंधी ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जगह-जगह पेड़ गिर पड़े और बिजली के तार टूट गये। कई रास्ते जाम हो गये। गलियों में जलभराव हो गया।
शहर के नकटिया से लेकर सेटेलाइट बस स्टेशन तक कई पेड़ इस तेज आंधी और बारिश में धराशायी हो गये। इसके अलावा बिजली के तार और यूनीपोल गिर पड़े। इसके अलावा कोहाड़ापीर रोड पर लल्ला मार्केट के पास एक विशाल पेड़ गिर गया। इस पेड़ की चपेट बिजली के खम्भे और तार आकर टूट गये। खैर रही कि विभाग ने आपूर्ति बंद कर दी थी अन्यथा अनहोनी घट सकती थी।
श्यामतगंज में भी कई जगह पेड़ और तार धराशायी हो गये। अलबत्ता किसी जनहानि का समाचार नहीं है। इस आंधी में शहर के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों के घरों की टीन उड़ गयीं। होर्डिंग उखड़ गये। इस थोड़ी देर की बारिश ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर लोगों को संकेत दे दिया।