बरेली, 27 अगस्त। आमतौर पर कहा जाता है कि आतंकवाद को कोई धर्म या रंग नहीं होता है। वह बस, आतंकवाद होता है। लेकिन अपने शहर में एक संगठन ‘भगवा आतंकवाद विरोधी सम्मेलन‘ का आयोजन कल 28 अगस्त को करने जा रहा है। बीते कुछ सालों में कई बार छिटपुट घटनाओं से लेकर दंगों का दंश झेल चुके इस शहर की फिजंा एकबार फिर बिगाड़ने की साजिश सी मालूम हो रही है। इसे लेकर शहर के तमाम हिन्दू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है और इस सम्मेलन पर रोक लगाने की मांग की है। बता दें कि यह आयोजन मुस्लिम मजलिस नाम का एक संगठन कराने जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि पहले इस कार्यक्रम को शाहजहांपुर रोड स्थित ताज पैलेस में होना था लेकिन विरोध के चलते आयोजकों ने स्थान बदलने का फैसला किया है।
वरिष्ठ आर्थोपोडिक सर्जन एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। डा. प्रमेन्द्र ने कहा कि यह सम्मेलन प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसी साजिश के तहत किया जा रहा मालूम होता है। उन्होंने बातचीत में आयोजकों की नीयत पर सवाल खड़े किये। कहा कि यदि इनकी जांच करा ली जाये तो हकीकत सामने आ जाएगी।
विश्व हिन्दू परिषद के मानवेन्द्र प्रताप सिंह राणा उर्फ दीपक ने इस सम्मेलन को सम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला करार दिया है। कहा है कि मुस्लिम मजलिस हमारे साधू-संतो एवं भगवान को आतंकवादी दर्शा रहा है। श्री राणा ने डीएम से इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है।
हिन्दू युवा वाहिनी ने भी डीएम और एसएसपी को भी ज्ञापन सौंपा है, जिसमे मण्डल प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने कहा है कि मुस्लिम मजलिस के होने वाले सम्मेलन पर रोक लगाई जाए, जिससे की शहर की शान्ति भंग न हो और अमन कायम रहे। श्री शर्मा ने कहा कि हिन्दू धर्म त्याग का प्रतिक है और भगवा को राष्ट्रीय ध्वज में सर्वोपरि स्थान दिया है। मुस्लिम मजलिस ने भगवा को आतंकवाद से जोड़कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
हिन्दू सेना के जिला प्रमुख अमित राठौर, शहर प्रमुख गौरव गुप्ता, भगिरत गोस्वामी, ईशान्त सिंह, बाल्मीकि आशीष गोस्वामी ने भी जिलाधिकारी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। शिव सेना ने भी इस के विरोध में आगे आई है और कड़ा विरोध जताया है। हिन्दू सेना ने तर्ज पर ही शिव सेना ने भी चार मांगे रखते हुए चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रमुख पंकज पाठक, महानगर प्रमुख अवधेश शर्मा के साथ दीवाकर आर्य, अनिल सक्सेना, विक्कि कश्यप, मुकेश सागर, विशाल, कश्यप, नितेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।
परशुराम सेना ने भी मुस्लिम मजलिस द्वारा भगवा आतंकवाद के सम्मेलन पर कड़ा विरोध जताया और डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है। परशुराम सेना के महानगर आध्यक्ष कहा है कि मुस्लिम मजलिस शहर का माहौल खराब कराना चाहती है।