नई दिल्ली। एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी पुराने और नए दोनों ऑपरेटर्स को 250 रुपए कीमत में 10GB 4G डाटा देगी। अब एयरटेल यूजर्स को सैमसंग गैलेक्सी J सीरीज स्मार्टफोन के साथ 1GB डाटा की कीमत पर 10GB का 4G डाटा मिल सकता है। ये ऑफर एयरटेल के पुराने और नए दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
जिन इलाकों में 4G सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें 10GB 3G डाटा मिलेगा, हालांकि 10GB 3G में 9GB नाइट के लिए उपलब्ध होगा।
एयरटेल के नए प्लान के अनुसार अब एयरटेल उपभोक्ताओं को सैमसंग गैलेक्सी J सीरीज स्मार्टफोन के साथ 1जीबी डाटा की कीमत पर 10जीबी का 4जी डाटा मिल सकता है।
बता दे कि यह ऑफर एयरटेल के पुराने और नए दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस प्लान के तहत कस्टमर्स 250 रुपये के रिचार्ज पर 10 जीबी 4जी डाटा का लाभ उठा सकेंगे।
इस आफर को पाने के लिए एक आसन सा तरीका है। एयरलेट यूजर्स को अपने सैमसंग J सीरीज फोन सेwww.offers.airtel.in वेबसाइट पर लॉगऑन करना होगा। इसके बाद यहां दिए गए निर्देशों को फॉलो करना होगा। गौरतलब है कि इस दौरान फोन में इंटरनेट एयरटेल सिम से चल रहा होना जरुरी है।