श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त किया और वहां से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया।
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘त्राल में सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस एवं सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त किया और वहां से भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद मिला।’ खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने त्राल के समीप कमला जंगल में संयुक्त अभियान चलाया जिसके बाद आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त किया गया।
प्रवक्ता के अनुसार सुरक्षाबलों को वहां से एक ए के 56 राइफल, स्नीपर राइफल, एक मशीनगन, अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर तथा भारी मात्रा में विस्फोटक मिला। उन्होंने कहा, ‘संवेदनशील त्राल इलाके के समीप युद्धास्त्र की बरामदगी एवं आतंकी ठिकाने के ध्वस्त होने से उन आतंकवादियों के नापाक मंसूबे को एक गहरा धक्का लगा है जो अहम आतंकवादियों के सफाये के बाद खुद को पुनर्संगठित करने की कोशिश कर रहे थे।’