operation-clean-at-railway-station-2109201604बरेली। ‘‘स्वच्छ भारत मिशन‘‘ के तहत रेलवे द्वारा 17 से 25 सितम्बर तक ‘‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत – स्वच्छ सप्ताह‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु की पहल पर हो रहे इस आयोजन के बीच बुधवार को इज्जतनगर रेल मण्डल पर स्वच्छ परिसर दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, परिसरों एवं रेलगाड़ियों को स्वच्छ बनाये रखने हेतु विशेष प्रयास किये गये।

इस अवसर पर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने मंडल के स्टेशन परिसर की स्वच्छता एवं उसमें सुधार का गहन निरीक्षण किया। साथ ही स्टेशन परिसर में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया। स्टेशन की नालियों की सफाई के साथ सामान स्वच्छता एवं स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कारगर उपाय किए।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन डा. एन.एस. ज्ञान, लालकुआं स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विनीत द्विवेदी, रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सुमित गर्ग, कासगंज रेलवे स्टेशन पर मंडल कार्मिक अधिकारी गुरजीत कौर, हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर मंडल वित्त प्रबंधक रत्नेश कुमार तथा बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर डा. आशुतोष शंखधार ने स्टेशन परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित की।

कल स्वच्छता सहयोग दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत स्वच्छता जागरूकता के लिए गंदगी के विरुद्ध प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यात्री जनता को स्वच्छता के महत्व को समझाया जाएगा। इसके निमित सीसीटी, सूचना पट, आटो एनाउन्समेंट सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा। गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर जुर्माना किया जाएगा। नुक्कड-नाटक के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

error: Content is protected !!