voter-registration-camp-in-bareilly-college-2109201601बरेली। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बरेली कालेज में मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। कालेज के सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसपी सिंह ने छात्र,छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो भी छात्र-छात्रा 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करते हां वह मतदाता बनने के लिए फार्म छह भरकर पंजीकरण करा लें और आगे आने वाले विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

छात्र-छात्राओ को बताया गया कि उनके पडोस, गॉव में भी कोई वोटर बनने से छूटा है तो उसका भी फार्म भरवाकर पंजीकरण करा दें। जो मतदाता कही चले गये या किसी की मृत्यु हो गई हो तो उनके नाम काटने हेतु फार्म सात भरें। वोटर लिस्ट में किसी प्रकार का संशोधन कराने के लिए फार्म 8 भरें तथा एक ही विधान सभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ परिवर्तन हेतु फार्म 8 ए भरें। म

तदाता पुनरीक्षण हेतु आनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। कालेज में लगे इस विशेष मतदाता पंजीकरण शिविर में 50 नये व्यक्तियों के नाम जोडने हेतु फार्म प्राप्त होकर उनकी जॉच भी कर ली गई थी इसके अतिरिक्त अन्य पोलिंग बूथों से सम्बन्धित क्षेत्र के लगभग 150 छात्र,छात्राओं के फार्म भरे जा चुके थे जो सम्बन्धित एआरओ के यहॉ जॉच पडताल हेतु भेजे जायेंगे। अर्ह व्यक्ति के वोटर बनने का यह अवसर है। बरेली कालेज में चार बूथ संख्या 183, 184, 185 व 186 लगते हैं।

कार्यक्रम में उपनिदेशक सूचना एसके दुबे, तहसीलदार मो. खालिद अंजुम, अधिशासी अधिकारी, आईवीआरआई फिरोज खान ने भी अर्ह लोगों को मतदाता बनने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कालेज के उप प्राचार्य डा. अजय कुमार शर्मा, डीएसडब्लू डा. पीके अग्रवाल, चीफ प्रॉक्टर डा. एसपी मौर्य, उपचीफ प्रॉक्टर डा. डीआर यादव, एनसीसी से डा. पीके वर्मा आदि सहित कालेज के छात्र,छात्राएं उपस्थित थी।

एडीएम एसपी सिंह ने बताया कि डिग्री कालेजों, मेडिकल कालेजों, इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कालेजों आदि ऐसी सभी कालेजों जहॉ 01 जनवरीद को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले उम्र के छात्र-छात्राओं के पढ़ते होने की सम्भावना है, उन्हे विशेष पत्र भेजा जा रहा है कि वह अपने यहॉ परीक्षण करा ले कि कोई अर्ह छात्र-छात्रा मतदाता पंजीकरण कराने से वंचित न रहे।

error: Content is protected !!