बरेली। सेवानिवृत सफाई नायक ने लिपिक से मारपीट कर कार्यालय में तोड़फोड़ भी कर दी। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। लिपिक ने कोतवाली में तहरीर दी है।
नगर निगम के लिपिक नासिर बेग दस बजे के बाद राजस्व विभाग में कर्मचारियों की पत्रावली अवलोगन कार्य कर रहे थे। इस बीच वहां सेवानिवृत सफाई नायक राम औतार पहुंचा। नासिर का कहना है कि उक्त सफाई नायक ने अभद्र व्यहार करते हुए कहा कि मेरी पत्रावली पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई है।
इस पर उसे बताया गया कि तुम्हारी पत्रावली तीन अक्टूबर को प्राप्त हुई। इस पत्रावली पर आदेश करा लिये गये हैं। इसके बावजूद वह हंगामा करने लगा। उच्चाधिकारियों के लिए अबशब्दों का प्रयोग किया। समझाया तो मारपीट पर उतारू हो गया और कार्यालय का शीशा भी तोड़ दिया। तहरीर में कहा गया है कि उसने दलित उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकी भी दी।