बरेली। अब आप मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने कराने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते यह जानकारी रुहेलखण्ड डेंटल कालेज में आयोजित मतदाता पंजीकरण व जागरुकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को दी गयी। बताया गया कि हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्य 31 अक्टूबर तक चलेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसपी सिंह एवं एसडीएम सदर अपूर्वा दुबे आई.ए.एस. ने कालेज के छात्र-छात्राओं को बताया कि पहली जनवरी को जो लड़के-लड़कियां 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे, वह मतदाता बनने के लिए अभी पात्रता में आते है। जेण्डर अनुपात की दृष्टि से जनपद में महिला मतदाताओं की संख्या कम है।
इसी तरह आबादी की दृष्टि से 18 वर्ष से 19 वर्ष आयु वाले युवाओं के अनुपात में इस वर्ग के भी मतदाताओं की संख्या कम है। अतः समस्त 18 वर्ष उसके ऊपर की आयु के युवक-युवतियॉ जिनका वोट नहीं बना है, फार्म 6 भरकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। ताकि उनका वोट बन जाये। कालेज के छात्र-छात्राओं को कहा गया कि वह अपने गांव, पड़ोस, रिश्तेदारी में भी यह जागरुकता करें कि जो भी युवक-युवती 18 वर्ष की हो गयी है वह मतदाता बनने का फार्म अवश्य भरे।
बताया गया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मृतक व्यक्तियों, घर छोडकर दूसरी जगह शिफ्ट होने वाले व डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम काटने हेतु भी फार्म भरे जा रहे हैं। यदि किसी मतदाता को अपने नाम, पता में संशोधन कराना है तो उसके लिए भी फार्म भरें। पुनरीक्षण कार्यक्रम मे सही व पूर्ण मतदाता सूची तैयार होनी है। 8, 9, 22, 23 अक्टूबर को विशेष अभियान होगा। इसमें जनपद के समस्त पोलिंग बूथों पर वर्तमान मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी। बीएलओ व पदाभिहित अधिकारी मौजूद रहेगे। नाम बढ़ाने, काटने, संशोधन कराने के फार्म उपलब्ध रहेंगे।
कार्यक्रम मे वोटर बनने वाले युवाओं को मतदान करने के लिए जागरुक भी किया गया। जिस शिक्षण संस्थान द्वारा शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराया जायेगा उसे 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में संस्थाने के अध्यक्ष डा. अशोक अग्रवाल, प्रधानाचार्य व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।