बरेली में डॉक्टर समेत 19 लोगों में कोरोना covid-19 की पुष्टि , Corona Virus, covid19 postive in bareilly, doctor found covid19 postive ,

RBMI students got 2nd postion in state level competitionबरेली। रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के एमबीए फ़ाइनल ईयर के आँचल सयाल और मोहम्मद यासर ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित टेक्नीकल लिटरेरी मैनेजमेंट फेस्ट 2016 के अंतर्गत आयोजित बिज़नेस प्लान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

इस अवसर पर संस्थान समूह की चेयर पर्सन बीना माथुर, मैनेजिंग डायरेक्टर ई. नितिन माथुर, डायरेक्टर डॉ.नीरज सक्सेना, विभागाध्यक्ष अनुपम सक्सेना एवं समस्त शिक्षको ने दोनों छात्र-छात्रा की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

error: Content is protected !!