bareilly-news-kayasth-chetna-manch-pc-1410201601बरेली। कायस्थ चेतना मंच द्वारा 16 अक्टूबर को विशाल कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं व्यवसायी सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने शुक्रवार को पत्रकारो से वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मनोहर भूषण इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित किया जायेगा। आयोजन में बड़ी संख्या में बरेली जिला ही नहीं बल्कि मण्डल तथा आसपास के अन्य जनपदों से भी बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग आ रहे है। कार्यक्रम के लिए एक स्मारिका भी तैयार की गई है, जिसका विमोचन किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के पुलिस अपर महानिदेशक एसएम सहाय, विशिष्ट अतिथि शहर विधायक डा. अरुण कुमार और गाजियाबाद के उद्यमी इंजीनियर अतुल सक्सेना होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रक्षपाल ग्रुप की अधिशासी अध्यक्षा बीना माथुर करेंगी।

प्रेस वार्ता के दौरान मंच के महामंत्री अमित सक्सेना बिन्दु, व्यवसायी एवं वरिष्ठ पत्रकार पवन सक्सेना, डॉ. पूजा सक्सेना, अरविन्द सक्सेना, अपाली सक्सेना और सुनील सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!