jaigurudev birthdayवाराणसी/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के चंदौली और वाराणसी जिले की सीमा पर आज बाबा जयगुरुदेव जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं में मची भगदड़ में अब तक 24 लोगों की मौत हो गयी तथा 60 अन्य जख्मी हो गये। सूत्रों ने बताया कि लाखों की भीड़ बेकाबू होने से भगदड़ मची। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और वाराणसी के अधिकारियों को निर्देश दिया, पीड़ितों की फौरन मदद करें। साथ ही भगदड़ में मारे गए व्यक्तियों के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की।

jaigurudev birthdayआईजी वाराणसी ने ज़ी न्यूज से कहा, सिर्फ 3000 लोगों को जमा होने की इजाजत दी गई थी। आयोजकों ने नियम की अनदेखी की। एक आदमी के नदी में गिरने से भगदड़ मची। इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। भीड़ और गर्मी के कारण भी लोग बेहोश होकर गिरने लगे थे। उधर चश्मदीदों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से भगदड़ मची।

 जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में बाबा जयगुरुदेव की याद में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता शिविर में आये बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी स्थित पीली कोठी से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे। रास्ते में राजघाट पुल पर अचानक भगदड़ मच गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 60 अन्य घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से 5 की हालत नाजुक बतायी जाती है। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

error: Content is protected !!