बरेली। माहौल खराब करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। मण्डल के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को ये निदेश कमिश्नर प्रमांशु एवं डीआईजी आशुतोष कुमार ने मण्ड़लीय कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक में दिये। कहा गया कि इसमें कोई दुलमुल रवैया नहीं अपनाया जाये।
बैठक में कमिश्नर ने बरेली में गत मोहर्रम के ताजिया निकलने के दौरान नवाबगंज व बहेडी के मामलों पर गहरी चिंता जतायी। कहा कि नवाबगंज व बहेड़ी की घटना में शामिल दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाये। ऐसे तत्वों के पुराने रिकार्ड देखें। गुंड़ा एक्ट लगायें।
इसके साथ ही कमिश्नर ने कहा कि शांति समितियों को रिआर्गनाइज किया जाये। जो प्रभावहीन व्यक्ति है उनके स्थान पर क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति, युवाओं को जोड़ा जाये, जिसकी लोग बात माने। उन्होंने कहा कि सभी वर्गो के अधिकांश लोग किसी प्रकार का कोई झगडा नहीं चाहते। मात्र इक्का-दुक्का व्यक्ति शरारती होता है जो दूसरों को उकसाता भी है और मौका मिलने पर असमाजिक कृत्य भी कर देता है। किसी की बात को भी नहीं मानता। ऐसे तत्वों को चिन्हित करे, उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। कमिश्नर ने कहा कि कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में कोई भी छोटी-मोटी सूचना को भी गम्भीरता से लें।
थानों के इंस्पेक्टर, पुलिस कर्मी तक यह संदेश पहुॅचे। कमिश्नर ने पीलीभीत, बदायॅू, शाहजहॉपुर के डीएम व एसएसपी को अपने क्षेत्र में आगामी त्योहारों अन्य कार्यक्रमों पर नजर रखने को कहा। ऐसे आयोजनों जहां बड़ी संख्या में जनमानस एकत्रित होता है वहॉ आवश्यक जनसुविधाओं, यातायात, ठहरने आदि की दृष्टि से भी निगाह रखें। जनसामान्य को किसी तरह की असुविधा या कष्ट कानून -व्यवस्था को प्रभावित करता है।
बैठक में डीएम बरेली पंकज यादव, डीएम बदायूॅ पवन कुमार, डीएम पीलीभीत मासूम अली सरवर, डीएम शाहजहॉपुर रामगणेश, एसएसपी जोगेन्द्र सिंह, एसपी बदायूॅ, एसपी शाहजहॉपुर, एसपी पीलीभीत उपस्थित थे।