नयी दिल्ली। सॉवरेन स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना को अधिक आकर्षक बनाने के इरादे से सरकार ने इसके छठे चरण में 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने की पेशकश की है। इस योजना का छठा चरण सोमवार को खुल रहा है। बांड का निर्गम मूल्य 2,957 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि बांड का सांकेतिक मूल्य पिछले सप्ताह के सोना 999 शुद्धता के औसत बंद मूल्य पर तय किया गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित यह मूल्य 3,007 रुपये प्रति ग्राम बैठता है। बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ विचार विमर्श में स्वर्ण बांड पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। इस हिसाब से यह 2,957 रुपये प्रति ग्राम बैठता है।
भाषा से साभार