लॉस एंजिलिस। प्रियंका चोपड़ा ने पिछले एक वर्ष में हॉलीवुड में अपनी शानदार उपस्थिति का अहसास कराया है लेकिन अभिनेत्री का मानना है कि उनको पहले से स्टाइल की समझ थी और अंतरराष्ट्रीय स्टार बनने से इसका कुछ लेना-देना नहीं है।
लोकप्रिय पत्रिका पीपुल के अनुसार 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनके नियमित रूप से यहां रहने पर अमेरिका के लोगों ने जाना कि उनको स्टाइल की समझ है।
प्रियंका ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पिछले एक वर्ष में मैं अचानक स्टाइलिश हो गयी। मेरे ख्याल से स्टाइल हमेशा से मुझमें था। मेरे मन में हमेशा से कुछ ऐसा था कि मेरे कपड़े आरामदायक होने चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब मैं अमेरिका आयी तो इस देश को मेरे स्टाइल के बारे में थोड़ा ज्यादा मालूम चला। मेरा स्टाइल वही रहा।’
भाषा