cycle distribution in bareillycycle distribution in bareillyबरेली। प्रदेश के राज्य श्रम संविदा सलाहाकार बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना डा. यासीन अली उस्मानी एवं दर्जा राज्यमंत्री साधना मिश्रा ने श्रम विभाग के परिसर में 487 श्रमिकों को साइकिल सहायता योजना में निःशुल्क साइकिलें वितरित की। इन साइकिलों को पाकर श्रमिकों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट दिखायी दे रही थी।

अपने सम्बोधन में डा. उस्मानी एवं श्रीमती मिश्रा ने कहा कि समाज के गरीब, कमजोर, बेसाहरा लोगों की सहायता हेतु लगातार कार्य हो रहा है। श्रमिकों के लाभ एवं सहायता हेतु विभिन्न 15 योजनाएं तथा- शिशु हितलाभ, मातृत्व हितलाभ, बालिका मद्द, अक्षमता पेंशन, दुर्घटना सहायता, पुत्री विवाह अनुदान, मृत्यु एवं अन्त्योष्टि सहायता, कौशल विकास, आवास सहायता, पेंशन योजना, सौर्य ऊर्जा सहायता, साइकिल सहायता, गम्भीर बीमारी सहायता, मेधावी छात्र योजना, मध्यान्ह भोजन सहायता संचालित है।

error: Content is protected !!