thirteen more corona positive case found in bareilly, CoronaVirus Updates , बरेली में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव,

नयी दिल्ली। रविवार को तेल विपणन कंपनियों ने   petrol,   और Desel,  के दाम में वृद्धि करने की घोषणा की। petrolदाम में प्रति लीटर 1.29 रुपए और Desel, के दाम में प्रति लीटर 0.97 रुपए की वृद्धि हुई है। पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें रविवार आधी रात से लागू हो गयी।

पेट्रोल की कीमत में पिछले एक महीने में यह तीसरी और डीजल में एक पखवाड़े में यह दूसरी वृद्धि है।

विभिन्न राज्यों में लगने वाले शुल्कों के कारण स्थानीय स्तर पर इनके बिक्री मूल्य में वृद्धि कमबेशी हो सकती है।

दिल्ली में वैट कर सहित पेट्रोल के खुदरा मूल्य में 1.66 रपये और डीजल के मूल्य में 1.14 रुपये की वृद्धि होगी। दिल्ली में अब पेट्रोल की दर 70.60 रुपये और डीजल की 57.82 रुपये प्रति लीटर हो गयी।

इससे पहले 17 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 2.21 रुपये और डीजल की कीमत 1.79 रुपये प्रति लीटर बढ़ायी गई थी। तब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.94 रुपये और डीजल की कीमत 56.68 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।

भाषा

error: Content is protected !!