sunny leoneनई दिल्ली। अपनी अदाओं को लेकर चर्चा में रहने वाली सनी लियोनी अपनी हाॅटनेस के लिए एक बार फिर सुर्खिया बटोर रहीं हैं। अबकी बार वजह है किंग खान की आने वाली फिल्म ‘रईस‘। इस फिल्म रईस के लैला सॉन्ग का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सनी लियोनी और शाहरूख पर फिल्माये गए इस गाने को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा हिट्स मिल चुके है यानी इतने लोगों ने यू-ट्यूब पर इस गाने को देखा है।

बता दें कि सनी लियोनी की हॉट अदाओं वाले इस सॉन्ग ने रिलीज के बाद सिर्फ 23 घंटे में ही 87 लाख हिट्स बटोरे थे। रईस फिल्म के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से फिल्म के इस गाने के व्यूज 50 मिलियन होने की जानकारी दी गई है।

‘रईस‘ फिल्म का यह गीत 1980 में आई फिल्म ‘कुर्बानी‘ के गीत ‘लैला ओ लैला‘ से लिया गया है। रईस में शाहरूख के साथ-साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और नवाजुदीन सिद्द्किी भी हैं। रईस फिल्म की कहानी 1980 के दशक के एक शराब तस्कर की कहानी है। 25 जनवरी को रिलीज होने इस फिल्म का शाहरूख के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। शाहरूख के साथ पहली बार किसी फिल्म में माहिरा खान और सनी लियोनी काम कर रही है।

 

 

error: Content is protected !!