up election 2017बरेली। जिलाधिकारी पंकज यादव और एसएसपी जोगेन्द्र सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में उड़न दस्ता एवं स्टेटिक सर्विलांस टीमों को अपने क्षेत्रो में व्यापक चेकिंग और छापेमारी करने के निर्देश दिये। डीएम पंकज ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन हेतु हर सम्भव कदम उठाये जाये।

निर्देश दिये कि उक्त टीमे प्रतिदिन रिपोर्ट देंगी कि उनके द्वारा कोई अवैध कैश, असलहा, शराब या अन्य सामान पकड़ा गया हो। छापेमारी, चेकिंग की वीडियोग्राफी भी कराये। जनपद में प्रतिथाना तीन उड़न दस्ता टीमें बनायी गयी है तथा थानावार स्टेटिक सर्विलांस टीमें बनायी गयी है इनमें लगे अधिकारी मजिस्ट्रेट के रुप में कार्य करेगें।

एसएसपी ने थानाध्यक्षों को भी निर्देशित किया कि उनके द्वारा पकड़े जाने वाले अवैध कैश व अन्य समान की प्रतिदिन कंट्रोल रुम को सूचना दें। बैठक के बाद डीएम ने विधानसभा क्षेत्रवार टीमों को बैठाकर उनके रिटर्निंग आफीसर के साथ आपसी व्यक्तिगत परिचय भी कराया। बैठक में समस्त एडीएम, एएसपी, रिटर्निंग अफीसर, उड़न दस्ता एवं स्टेटिक सर्विलांस टीमों के सदस्यगण और थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!