slumdog millenierनयी दिल्ली। भारतीय ब्रिटिश एक्टर देव पटेल को इस साल गोल्डन ग्लोब्स के लिए नामित किया गया है। पटेल ‘लायन‘ को मिली तारीफ का आनंद उठाने के लिए रेड कार्पेट पर चलने को लेकर आशान्वित हैं। यह फिल्म इस साल आई हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। हालांकि पटेल का कहना है कि उन्हें ‘रेड कार्पेट‘ पर चलने में घबराहट होती है।

लॉस एंजिलिस से फोन पर पटेल ने एजेन्सी से कहा-रेड कार्पेट पर मुझे हमेशा घबराहट होती है। यह मेरे लिए बेचैनी का बड़ा कारण है लेकिन यह मेरे काम का जरूरी हिस्सा भी है। पटेल को वैश्विक स्तर पर ‘स्लमडॉग मिलेनियर‘ से पहचान मिली।

उन्होंने ‘द बेस्ट एगजॉटिक मेरीगोल्ड होटल‘ और ‘द मन हू नो इनफिनिटी‘ जैसी फिल्मों में काम किया है। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ‘लायन‘ इतनी बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करेगी। भारत में यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है।
भाषा से साभार

 

 

error: Content is protected !!