कोलकाता। कलकत्ता High Court  ने आज शनिवार को कोलकाता के ब्रिज परेड ग्राउंड में आरएसएस के सुप्रीमो मोहन भागवत की उपस्थिति में संगठन की रैली आयोजित करने की अनुमति दी। कोलकाता पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत की 14 जनवरी को शहर में प्रस्तावित रैली के लिए अनुमति नहीं दी थी। संघ ने इसके विरोध में अदालत में अर्जी दी थी।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया था कि मोहन भागवत की रैली को अनुमति देने के लिहाज से संघ की अर्जी पर 24 घंटे के भीतर विचार किया जाए। संघ की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता जिश्नू बसु ने संवाददाताओं से कहा था कि वे अदालत में जाएंगे और उन्हें उम्मीद है कि अदालत उन्हें रैली के आयोजन की इजाजत देगी। आरएसएस के प्रमुख संघ चालक मोहन भागवत संगठन की पश्चिम बंगाल इकाई के 14 जनवरी से आयोजित दो दिवसीय शिविर के दौरान एक रैली को संबोधित करेंगे।

error: Content is protected !!