makar sankranti
माहेश्वरी सभा के खिचड़ी भोज में डाॅ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी का अभिनन्दन करते महामंत्री अजय माहेश्वरी। साथ में जिलाध्यक्ष शिवकुमार माहेश्वरी, शशांक चांडक, विशाल गुप्ता और सचिन माहेश्वरी।

makar sankrantiबरेली। शहर भर में विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने मकर संक्रान्ति पर्व पर शनिवार को जगह-जगह खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किये। भगवान सूर्य के उत्तरायण होने और मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रान्ति पर्व मनाया जाता है।

जिला माहेश्वरी सभा ने प्रेमनगर में मूर्ति नर्सिंग होम के पास खिचड़ी वितरण किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि राजश्री इन्स्टीटयूटशन ग्रुप के रजिस्ट्रार दुष्यन्त माहेश्वरी ने भगवान शिव के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर विजन रुहेलखण्ड के चेयरमैन डाॅ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, अजमेरा इंस्टीट्यूट आॅफ मीडिया स्ट्डीज के चेयरमैन विशाल गुप्ता ने भी पहुंचकर खिचड़ी वितरण में भाग लिया।

डाॅ. प्रमेन्द्र नेयुवाओं से अपील की कि वे आगे आयें और नई सोच के साथ शहर मंे अपने समाज की पहचान बनायें। कार्यक्रम मंे बड़ी संख्या में वस्त्रों का वितरण भी किया गया। लोगों ने खिचड़ी के साथ ही तिल से बने पकवानों का भी आनन्द लिया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शिवकुमार माहेश्वरी, शशांक चाडंक, अजय माहेश्वरी, ममतेश माहेश्वरी, अनुज माहेश्वरी, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, सुनील चैचाणी, सताक्षी शारदा, समीर भंसाली, संदीप माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, तरुण माहेश्वरी, विनय कुमार माहेश्वरी, पंकज माहेश्वरी, सुनील झँवर,अंकुर माहेश्वरी, सौरभ माहेश्वरी, योगेश माहेश्वरी, गोपाल कृष्ण माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी, अनिल माहेश्वरी,जगदीश माहेश्वरी, रविकान्त, ममता माहेश्वरी, शैला, मनीषा, रुचि, मंजू, लता, पूनम आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

सरस्वती विद्या मंदिर ब्रजलोक में मकर सक्रांति पर यज्ञ-पूजन और खिचड़ी सहभोज हुआ। करीब 1500 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। विद्यालय अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, व्यवस्थापक राकेश अग्रवाल, नगर विधायक अरुण कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी केसर सिंह, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, सह व्यवस्थापक अशोक वैश्य, प्रधानाचार्य रामपाल सिंह यादव आदि शामिल हुए।

makar sankrantiराजेंद्र नगर स्थित श्री बांके बिहारी में भी खिचड़ी वितरण हुआ। काशी विश्वनाथ प्रदोष महामंडल की ओर से ओम इंक्लेव में हवन पूजन एवं सुंदर कांड का पाठ किया गया। पंडित शचेंद्र शास्त्री ने खिचड़ी वितरण कराया। शिवालय बांसीमठ में बाबा महंत मलखान गिरि ने पूजन कराया। गांधी नगर स्थित अष्टभुजी मां सर्वेश्वरी मंदिर में सुबह पूजन-अर्चना के बाद खिचड़ी वितरण किया गया। अखिल भारतीय ब्राताण महासभा, जिला मैथिल ब्राताण सभा की ओर से बाबा अलखनाथ मंदिर परिसर में लोगों को खिचड़ी वितरण किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग की ओर से सीबीगंज स्थित कैंप कार्यालय पर डा. जकीर खान ने खिचड़ी भोज कराया।

रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूट में भण्डारा किया गया। यहां अधिशासी अध्यक्षा वीना माथुर, प्रबंध निदेशक नवीन प्रसाद माथुर ने गरीबों को कपड़े वितरित किए। निदेशक डॉ. नीरज सक्सेना, डॉ. विनीत अग्रवाल, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. आशीष मिश्र, डॉ. अमिता भटनागर, डॉ. विकास सक्सेना, एसपी मित्तल सहित छात्र-छात्रएं मौजूद रहे। रिहेब्लिटेशन एण्ड फिजियोथेरेपी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के निकट मिनी बाइपास पर खिचड़ी वितरण किया। इस मौके पर डा. विक्रम बहादुर भदौरिया, डाॅ गौरी शंकर शर्मा आदि समेत कई लोग मौजूद रहे।

श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट के छात्रों ने काशीराम वृद्धाश्रम में वृद्धों को खिचड़ी वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इंस्टीट्यूट के सामाजिक छात्र क्लब, रोट्रेक्ट के अंतर्गत यह कार्यक्रम किया गया था। इस मौके पर एचओडी डॉ. मनीष वाष्ण्रेय, मेंटर शिल्पा सक्सेना, अभिनव सक्सेना, विकास शर्मा, शालू अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा नैनीताल रोड पर एयरफोर्स के पास स्थित गुरुद्वारे में भी लंगर आयोजन हुआ। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।

error: Content is protected !!